मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की मेरिट सूची का प्रकाशन
लम्बे समय से चली आ रही भर्ती प्रक्रिया
को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों की मेरिट सूची का प्रकाशन कर दिया है। अब पात्र शिक्षकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
विभाग नए सत्र से पहले शिक्षकों की पदस्थापना करना चाहता है। उम्मीदवारों को अपने जिले से ही mp ऑनलाइन के द्वारा चॉइस फिललिंग करनी होगी।
लम्बे समय से चल रही है भर्ती प्रक्रिया
2018 से शुरू हुई प्रक्रिया कोरोना के कारण आगे बढ़ती गई। इसी बीच मार्च से लॉक डाउन होने और सरकार बदलने के कारण भी इस प्रक्रिया को समय पर शुरू नही किया जा सका।
बार बार प्रक्रिया के आगे बढ़ने से अभ्यर्थियों में भी बैचेनी बढ़ती जा रही थी,लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे प्राथमिकता से लेते हुए फिर से शुरू किया है,जिससे अभ्यर्थियों में फिर से एक नई उम्मीद जागी है।
20 अप्रेल से शुरू होनी थी प्रक्रिया
सूची के प्रकाशन से लेकर सारि जानकारी पोर्टल के अनुसार 20 अप्रैल से शुरू होनी थी ,जिसे पोर्टल पर अपडेट किया जा चुका था लेकिन बाद में हटा दिया गया,जिसके कारण अभ्यर्थियों में शंका उतपन्न हो गई थी। लेकिन अब साफ हो चुका है और जल्द ही स्कूलों को नए शिक्षक मिल जायगे।
कितना मिलेगा वेतन
नए शिक्षक संविदा पर न रहते हुवे सीधे 7वे वेतन मान की पहली मेट्रिक्स टेबल पर फिक्स किये जायगे लेकिन यहाँ थोड़ा पेंच है। पूर्व की भांति संविदा शिक्षकों को मिलने वाले वेतन (वर्ग 3 5000, वर्ग 2 7000, वर्ग 1 9000) से अलग नए शिक्षकों को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि ओर हर वर्ष क्रमशः 70% ,80%,90% वेतन दिया जाएगा। इसके अनुसार 3 वर्ष पस्चात उन्हें पूरा वेतन मिलेगा।
इंग्लिश ओर विज्ञान के शिक्षको की कमी
कला समूह के सभी पदों पर भर्ती की संभावना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें