सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वैचारिक लेख- मेरा घर मेरा विद्यालय सच्चाई और सफलता (एक नजर में)

 मध्य प्रदेश।
 स्कूल शिक्षा विभाग 
 जुलाई


यूं तो मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अपने अतरंगी आदेशों के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। यहां पर शिक्षक पढ़ाने के अलावा 40 अन्य तरह के काम भी करते हैं और अंत में हर असफलता का ठीकरा भी उन्हीं के माथे मड दिया जाता है, और बेचारा शिक्षक मेहनत करने के बाद भी उसका फल तो दूर बदले में सिर्फ और सिर्फ बदनामी ही झेलता है ।


 इसके पीछे प्रारंभिक तौर पर योजनाओं के क्रियान्वयन निर्माण में शिक्षकों की सहभागिता का ना होना है ।योजनाओं को बनाया तो बड़ी ही समझदारी से जाता है,लेकिन जमीन पर क्रियान्वयन सच्चाई के धरातल पर होता है तो यह उतना परिणाम नहीं दे पाते जितना कि इनसे उम्मीद की जाती है । आखिर ऐसा क्यों कभी किसी ने इस पर विचार किया है । मेरे ख्याल से तो नहीं !! 
अगर किया होता तो आज प्रदेश ही नहीं देश की शिक्षा व्यवस्था भी इतनी नीचे नहीं गिरी होती

देश के विद्यालयों को, जनकल्याणकारी योजनाओं का केंद्र बना दिया गया है। मुफ्त पुस्तक, मुफ्त खाद्यान्न,मुफ्त साइकिल,मुफ्त यूनिफार्म, स्कॉलरशिप और न जाने कितनी ही योजनाएं विद्यालय के केंद्र में रहकर ही क्रियान्वित की जाती है। और कभी सोचा है इन सब योजनाओं को कागज पर और मूर्त रूप पर पूरा करने वाला और कोई नहीं सिर्फ और सिर्फ शिक्षक होता है क्योंकि अंतिम जिम्मेदार व्यक्ति इन योजनाओं के लिए सरकार उसे ही मानती हैं । तो अब आप ही सोचिए वह कैसे इन सब योजनाओं को पूरा करते हुए शैक्षणिक कार्य में अपना 100% दे पाएगा और उसके ऊपर ना जाने कितने शैक्षणिक भ्रमण कार्य एवं अकादमिक सर्वे।

शिक्षा  को अगर जीवित करना है तो हमें सबसे पहले हमारे शिक्षकों को मजबूत करना होगा ।वह दिन लद गए जब मास्टरजी एक झोला टांग कर पूरा जीवन एक ही स्कूल में निकाल लेते थे, अब पढ़ाई बदली है और पढ़ाने के तरीके भी बदलेहै।  शिक्षकों के ऊपर गैर जरूरी कई काम ऐसे आ गए हैं जिनका पढ़ाई से कोई सरोकार नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें सरकार का आदेश मानकर करना पड़ता है । अब आप ही सोचिए हमारे देश में कितने चुनाव होते हैं पंचायत चुनाव,विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव,सोसाइटी के चुनाव,नगर पंचायत के चुनाव, नगर परिषद के चुनाव जल बोर्ड के चुनाव और न जाने कितने ही  चुनाव होते हैं तो यह गलत नहीं होगा की हर साल एक चुनाव होता है। लेकिन एक चुनाव में अगर किसी विभाग का अमला सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान देता है तो वह सिर्फ और सिर्फ शिक्षा विभाग है।और शिक्षकों को इस बात पर गर्व है लेकिन यह पूरी प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र के बीच में आ जाती है तो वह शिक्षण को बुरी तरह प्रभावित करती है। क्योंकि चुनाव में संवेदनशील प्रक्रिया है जिसमें प्रशिक्षण से लेकर क्रियान्वयन तक  एक से डेढ़ महीने तक का समय खर्च हो जाता है । अब आप ही सोचिए अगर कोई शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में संलग्न है तो वह कैसे अपना शैक्षणिक कर्म ढंग से निभा पाएगा।  लेकिन मैं आभार मानता हूं ऐसे शिक्षकों का जो ऐसे कई कामों में उलझने के पश्चात भी तन मन धन से अपने कर्मों को पूरा करने में लगे हुए हैं ,और देश ही नहीं देश की भी शैक्षणिक व्यवस्था को बरकरार रखे हुए वरना सरकार ने तो देश की शैक्षणिक व्यवस्था को ही निजी करण की ओर धकेल दिया था।

क्या हर घर एक विद्यालय बन सकता है?

खेर, कम से कम सरकार का तो यही मानना है और यह उचित भी है। क्योंकि किसी भी विद्यार्थी के लिए उसका पहला विद्यालय उसका परिवार होता है । लेकिन देश और काल के अनुरूप परिस्थितियां बदलती है हर जगह एक की परिस्थिति का सामना शिक्षक नहीं करता है। कभी-कभी सरकारी फरमान को पूरा करने के चक्कर में से ना चाहते हुए भी खानापूर्ति करनी पड़ती है। मेरा घर मेरा विद्यालय कागजों पर काफी आकर्षक और परिणाम दायक लगता है, लेकिन जब हमने शिक्षकों से बात की तो उन्होंने कई वाजिब कठिनाइयों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित किया । जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात निकल कर सामने आई है वह यह है कि सरकारी  विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकतर  विद्यार्थी गरीब एवं मजदूर वर्ग के होते हैं। उनके पालक भी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते, तो उनका उनकी पढ़ाई में योगदान की अपेक्षा करना नादानी होगा। लेकिन फिर भी अगर यह मानकर चलें कि वह थोड़ा बहुत सहयोग करते हैं तो इस पूरी कवायद में कोई ठोस परिणाम तो निकल कर सामने आने वाला नहीं है। जिस तरह पढ़ाई विद्यालय में होती है और जो माहौल विद्यालय का होता है वह कभी भी विद्यार्थी अपने घर पर नहीं पा सकता । लेकिन कोरोना के इस काल में जब लर्निंग लोस जैसी बातें सामने आ रही हैं तब सरकार भी चुप तो नहीं बैठ सकती, उसे भी कुछ न कुछ तो करना ही होगा और उसी का परिणाम मेरा घर मेरा विद्यालय योजना है।


तो क्या उम्मीद रखेंगे इस योजना से

 सबसे पहले तो हमें इस योजना का विरोध करने की बजाय इसे पूरे मन से लागू करने पर ध्यान देना चाहिए ।
मेरा यह मानना है कि लोग डाउन जुलाई के बाद भी आगे बढ़ेगा। और बच्चे अगर इतने वक्त तक स्कूल से दूर रहेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी पढ़ाई पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा । इन सारी गतिविधियों से कम से कम वे पुस्तकों और शिक्षक के करीबी बने रहेंगे इसका परिणाम यह होगा कि जब भी पढ़ाई शुरू होगी तब शिक्षकों को इतनी मेहनत नहीं करनी होगी।

 योजना का परिणाम चाहे कुछ भी निकल कर सामने आए,लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सरकार की मंशा साफ है। और शिक्षक अगर थोड़ी सी कोशिश करें तो वह समाज के निचले तबके से आए हुए गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चों को भी अच्छी और मुख्यधारा वाली शिक्षा दे सकता है।
 शिक्षकों के पास अभी यह सुनहरा मौका है उनकी जो छवि अखबारों में और महकमे में जो बनी है उसे सुधार कर अपने आप को समाज के लिए उपयोगी एवं आवश्यक इकाई के रूप में निर्धारित करें। जिस प्रकार  कोरोना किस काल में डॉक्टर, पुलिस वाले एवं सफाई कर्मचारियों ने अपनी छवि को और मजबूत बनाया है ।बस वक्त आ गया है अब शिक्षक समुदाय भी इसेे अवसर के तौर पर ले।



( यहां लेखक के अपने विचार हैं)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अध्यापक से शिक्षक बनाना नही आसान।

शासन की घोषित प्रक्रिया के अनुसार संविलियन में लग सकता है 2 माह तक का वक़्त। शासन ने जो प्रारूप प्रकाशित किया है उसके अनुसार संविलियन की प्रक्रिया संकुल स्तर से शुरू होगी। जानकारों का मानना है कि अगर 16 अगस्त से भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो भी इसे पूरा होने में 2 माह तक का समय लग सकता है। इससे अध्यापक परेशान है। और वेतनमान एवं सीनियरिटी के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नही है। गजट प्रकाशन में सिर्फ संविलियन की प्रक्रिया का उल्लेख है। साथ ही जिन अध्यापको के ऊपर अनुषशानात्मक कार्यवाही चल रही है उनका संविलियन भी नही होगा। 

स्कूलों में अवकाश!! लेकिन ये काम रहेंगे चालू

स्कूलों में अवकाश घोषित। जैसा कि सभी को लग रहा था गुरुवार को वही हुआ। मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र की गाईड लाइन को मानते हुवे अनलॉक 3 में स्कूलों में 30 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों में पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन गतिविधियों पर कोई रोक नही लगाई गई है। इसी के साथ "हमारा घर हमारा विद्यालय" अभियान भी जारी रहेगा ये भी तय हो गया है। शिक्षकों की उपस्थिति भी तय। इसीके साथ विभाग ने एक अन्य आदेश भी निकाल दिया है, जिसमे स्प्ष्ट किया गया है कि स्कूलों में इस दौरान सिर्फ 50%शिक्षक ही उपस्थित रहेंगे। ऐसा शिक्षकों को कोरोना महामारी से बचाने और सोशल डिस्टेनसिंग के लिए किया गया है।  हमारा घर हमारा विद्यालय पर पूरा जोर। शिक्षा विभाग का अब पूरा ध्यान हमारा घर हमारा विद्यालय के क्रियान्वयन पर हो गया है। विभाग किसी भी हालत में बच्चों के लर्निग लोस्स को कम करना चाहता है। ताकि स्कूल शुरू होने पर बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बना रहे और कम समय मे ही वे अपने सीखने के स्तर को बरकरा

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की वेतन में हुई बढ़ोत्तरी। जाने कितना ओर कब से मिलेगा वेतन?

 मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के वेतन में हुई शानदार बढ़ोत्तरी।  मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी आयी है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के बाद अतिथि शिक्षकों का वेतन डबल कर दिया गया था। लेकिन आचार संहिता लगने के कारण इस आदेश को अमली जामा नही पहनाया जा सका लेकिन अब खबर यह है कि मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों को माह ऑक्टोम्बर से दुगना वेतन मिलना शुरू हो गया है।  मध्यप्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों को 10000, माध्यमिक शिक्षक को 14000 और उच्च माध्यमिक शिक्षक का वेतन 18000 रु कर दिया था। अतिथि शिक्षक अपनी id से स्वयं अपने वेतन की जानकारी mpeducation portal से प्राप्त कर सकते है।  लेकिन यह व्यवस्था अभी पूरे मध्यप्रदेश में नही लागू हुई है, विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सभी अतिथि शिक्षकों का डेटा पोर्टल पर अपलोड नही हो पाया है, सभी डेटा एकत्र करने के बाद सभी शिक्षकों की सम्पूर्ण जानकारी अब ऑनलाइन ही मिल जायेगी।