शासन की घोषित प्रक्रिया के अनुसार संविलियन में लग सकता है 2 माह तक का वक़्त।
शासन ने जो प्रारूप प्रकाशित किया है उसके अनुसार संविलियन की प्रक्रिया संकुल स्तर से शुरू होगी। जानकारों का मानना है कि अगर 16 अगस्त से भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो भी इसे पूरा होने में 2 माह तक का समय लग सकता है। इससे अध्यापक परेशान है। और वेतनमान एवं सीनियरिटी के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नही है। गजट प्रकाशन में सिर्फ संविलियन की प्रक्रिया का उल्लेख है। साथ ही जिन अध्यापको के ऊपर अनुषशानात्मक कार्यवाही चल रही है उनका संविलियन भी नही होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें